विहिप व बजरंग दल के संयुक्त प्रयास से गरीबों व दिहाड़ी मजदूरों को किया जा रहा भोजन वितरण

उज्जैन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर में जारी लॉक डाउन के दौरान शासन- प्रशासन द्वारा जहां गरीबों व मजदूरों को भोजन वितरण  कर राहत पहुंचाई जा रही है ।
वही  कुछ संगठन भी इस पुनीत कार्य में  लगे हुए हैं ।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त प्रयास से कोरोना वायरस  के चलते जारी  लॉक डाउन के पहले ही दिन से लेकर पिछले एक पखवाड़े से सतत गरीबों की बस्ती मे व दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित किया जा रहा है ।
इस पुनीत कार्य को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी बखूबी के साथ कर रहे हैं ,जबकि शासन - प्रशासन की ओर से इन्हें किसी प्रकार की कोई मदद प्राप्त नहीं है ।बावजूद इसके संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी इसका खर्च स्वयं वहन करते हुए स्वयं ही भोजन तैयार कर वितरण का कार्य कर रहे हैं । विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सुमन मालि के अनुसार यह कार्य तब तक चलता रहेगा जब तक मोदी जी की ओर से कोई नया आदेश जारी नहीं होता है ।
भोजन वितरण में विहिप के जिला मंत्री मनीष रावल, संगठन के विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला सह मंत्री यशवंत ठाकुर ,सुमन माली सहित अन्य कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन के साथ इस पुनीत कार्य में लगे हुए हैं।