काेरोना से इंदौर में अब तक 10 मौतें, 135 संक्रमित; दो संदिग्ध मरीजों ने भी दम तोड़ा

 शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को 22 और नए मरीज मिले, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। इंदौर में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 10 हो चुका है। यह देश के कुल मृत्यु के आंकड़े 127 का 8 फीसदी है। देर रात दो और संदिग्धों की मौत का पता चला, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की। एमजीएम मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में भी गफलत जारी है। विभाग ने शनिवार को जो रिपोर्ट दी, उसके हिसाब से रविवार को मरीजों की संख्या 150 होना थी, जबकि मेडिकल कॉलेज 135 बता रहा। लगातार संख्या बढ़ने के बाद सोमवार को छह नए क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिए गए


मेडिकल कॉलेज के मुताबिक रविवार को स्नेहलतागंज की नसरीन बी (53) और उदापुरा के मो. रफीक (50) ने दम तोड़ा। दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। यह भी पता नहीं चला कि वे किस संक्रमित के संपर्क में आए। इधर, नए मिले मरीजों में सबसे ज्यादा 6 टाटपट्‌टी बाखल के हैं। इनमें भी 5 मरीज उस मकान के हैं, जहां शनिवार को 7 मरीज मिले थे। यानी यहां एक ही घर में 12 संक्रमित हो गए