8 अप्रैल को हनुमान जयंती, घर में ही रहकर करें पूजा और सिंदूर में तेल मिलाकर चढ़ाएं

बुधवार, 8 अप्रैल को चैत्र मास की पूर्णिमा है। इस दिन हनुमान प्राकट्योत्सव भी मनाया जाएगा। इस साल कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। सभी मंदिर बंद हैं। ऐसी स्थिति में घर में रहकर ही हनुमानजी की पूजा करें। घर से बाहर निकलने से बचें। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए हनुमानजी की पूजा कैसे कर सकते हैं...


 सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इसके बाद घर के मंदिर में पूजा की व्यवस्था करें। पूजा में हनुमानजी को चूरमे का भोग लगाएं।


हनुमानजी को सिंदूर में तेल मिलाकर चढ़ाएं। दीपक जलाकर ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप कम से कम 108 बार करें।


 हनुमानजी के साथ ही श्रीराम की पूजा भी जरूर करें। पूजा में सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ भी अवश्य करें।