163 देशों में संक्रमण और 7,530 मौत

कोरोनावायरस ने मंगलवार तक 163 देशों को चपेट में ले लिया है। अब तक कुल 1 लाख 90 हजार 878 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया में 7 हजार 530 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि इसी दौरान 80 हजार 889 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग चिकित्सक एंथोनी फौसी ने कहा कि यह संभव है कि 45 दिनों में संक्रमण के मामलों में अमेरिका सबसे ऊपर होगा। 


संक्रमण से मंगलवार को स्पेन में 24 घंटे में 168 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ईरान में भी 135 लोगों की जान गई। यहां वायरस के संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।  फिल्म ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर क्रिस्टोफर हिवजू और एक अन्य स्टार इदरिस एल्बा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘क्वॉन्टम ऑफ सोलेस’ की एक्ट्रेस ओल्गा कुर्लीएन्को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, पाकिस्तान में अचानक संक्रमण बढ़ा है। मंगलवार सुबह तक यहां 186 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।